

बैठक में अधीक्षण अभियन्ता, नोडल/जल जीवन मिशन, मौ0 मुस्तफा अधीक्षण अभियंता/अधि.अभि.जल संस्थान, हरिद्वार/अधि.अभि.यांत्रिक उत्तराखण्ड पेयजल निगम, हरिद्वार/सहायक अभियंता,निर्माण शाखा, पेयजल निगम हरिद्वार/सहायक अभियंता एंव अपर सहायक अभियंता, पीआईयू-अमृत, रूड़की/जिला पंचायत राज अधिकारी, हरिद्वार एंव सहायक विकास अधिकारी-पंचायत /भगवानपुर/नारसन/बहादराबाद/रूड़की/लक्सर एंव खानपुर द्वारा प्रतिभाग किया गया।

सर्व प्रथम बैठक की अध्यक्षता करते हुये मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अधीक्षण अभियंता, नोडल/जल जीवन मिशन को हर घर जल प्रमाणिकरण के संबंध में अद्यतन स्थिति से अवगत कराये जाने निर्देशित किया गया। अधीक्षण अभियंता/नोडल द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम पंचायत-नगला चीना, चन्द्रपुरी कलॉ/बांगर/थीथकी कवादपुर/हरचन्दपुर/खडखडी दयाल/टिकोला कला/गाजीवाली/ गोवर्धनपुर/गी0मौ0सईदपुर/रायपुर दरेड़ा/रोहालकी दयालपुर/अहमदपुर ग्रन्ट/भारापुर/कासमपुर/ अकबरपुर कालसो/अलावलपुर/झिडीयान ग्रन्ट/मोलना/खानपुर/ब्रहमपुर/खेडी मुबारिकपुर/ मुख्याली खुर्द/महाराजपुर खुर्द /मुण्डाखेडा खुर्द में लीकेज/रोडरेस्टोरेशन/नये कनैक्शन एंव बैठक का कोरम पूर्ण न होने एवं ग्राम प्रधानों के सहयोग न करने के कारण हर घर जल प्रमाणीकरण नही हो पाया है।

