ऋषभ पंत अपनी जिस कार में सवार थे उसका नंबर DL10CN1717 बताया जा रहा है। m parivahan पर इस कार के बारे में छानबीन करने पर पता चलता है कि यह कार ऋषभ पंत के नाम ही है।
ऋषभ पंत की कार (rishabh pant car PUC) का रजिस्ट्रेशन 25 सितंबर 2019 को दिल्ली के माल रोड अथॉरिटी से हुआ है। ऋषभ पंत की कार का इंश्योरेंस दो 4 सितंबर 2023 तक वैलिड है जबकि उनकी कार का पोलूशन यानी पीयूसी 19 नवंबर 2022 तक वैलिड था। यह सारा डाटा m parivahan के जरिए लिया गया है इसकी प्रमाणिकता m parivahan ही कर सकता है। मतलब साफ है अगर ऐसा हुआ तो ऋषभ पंत के हादसे से जुड़ी एक और चूक सामने आ सकती है पहले ओवरस्पीडिंग और अब पीयूसी एक्सपायर होना ऋषभ के लिए मुश्किल बन सकता है यह भी हो सकता है इतनी महंगी कार का इंश्योरेंस क्लेम लेने में अब उन्हें परेशानी हो।