Uttarakhand Snowfall: नए साल से पहले ही उत्तराखंड में कुदरत का मूड बदल गया है। होली में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। गुरुवार देर रात अचानक मौसम ने करवट ली और औली में बर्फबारी हुई हैं।
उत्तराखंड मौसम विभाग ने 29 और 30 दिसंबर को मौसम बदलने की संभावना जताई थी मौसम विभाग की भविष्यवाणी सटीक साबित हुई है नए साल से पहले ही उत्तराखंड में बर्फबारी देखने को मिली। बर्फबारी की चाह के लिए उत्तराखंड में बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचे हैं खासकर औली में पिछले 2 दिनों से पर्यटकों की आवाजाही काफी बढ़ रही थी जाहिर है बर्फबारी ने सैलानियों की मुराद पूरी कर दी है।
नए साल पर यहां भी हो सकती है उत्तराखंड में बर्फबारी
मौसम विभाग ने नए साल के मौके पर उत्तराखंड में कई स्थानों पर बर्फबारी की संभावना जताई है। 3000 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी देखने को मिल सकती है जिसमें चमोली पिथौरागढ़ मुंसियारी उत्तरकाशी और विकासनगर की ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है।