दिवस के मौके पर मुख्य सेवक सदन में कार्यक्रम करवाया गया। इस दौरान उत्तराखंड में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों को उत्कृष्टता सम्मान से सम्मानित किया गया। प्रदेश सरकार ने 5 जिलों के डीएम को सम्मानित किया। जिसमें हरिद्वार के डीएम विनय शंकर पांडे को कुंभ मेले के सफल आयोजन के लिए सम्मानित किया गया। तो वही रुद्रप्रयाग के डीएम मयूर दीक्षित को केदारनाथ की यात्रा के सफल संचालन के लिए सम्मानित किया गया। पौड़ी के मौजूदा डीएम आशीष चौहान को पहाड़ी खाने को प्रोत्साहन देने के लिए सम्मानित किया गया। चमोली के डीएम हिमांशु खुराना को बद्रीनाथ धाम का मास्टर प्लान तैयार करने के लिए सम्मान मिला है। तो वही नैनीताल जिले के डीएम धीरज गबर्याल को कुमाऊनी भाषा और शैली को प्रोत्साहन देने के लिए सम्मानित किया गया।