अगर आप बरसात के मौसम में उत्तराखंड में घूमने का प्लान बा रहे हैं और आपके जेहन में ये सवाल है कि आखिरकार उत्तराखंड में ऐसी कौन कौन से जगह हैं जहां पर बारिश के मौसम में आसानी से पहुंचा जा सकता और जहां पर रोड बंद होने और भूस्खलन का भी कोई खतरा नहीं है तो कुछ ऐसे ही जगहों के बारे में हम आपको जानकारी दे रहे हैं।
बारिश में लीजिए पहाड़ों की रानी मसूरी के मौसम का मजा
पहाड़ों में घूमने फिरने के शौकीनों के लिए मसूरी शहर वैसे ही बहुत अच्छा विकल्प है। क्योंकि यहां पहुंचना ना सिर्फ आसान है बल्कि ये शहर ज्यादा महंगा भी नहीं है। कम पैसों में ही आपको सस्ते से सस्ता होटल मिल जाएगा। अब तक लोगों ने अपने घरों के अंदर भी गेस्ट हाउस या होम स्टे बना रखें है जिनमें आप एक आरामदायक रात गुजार सकते हैं। अगर आप बारिश के मौसम में मसूरी आते हैं तो आपको ज्यादा कुछ परेशानी नहीं होने वाली है। देहरादून से होकर मसूरी बड़ी आसानी से पहुंचा जा सकता है। मसूरी को जाने वाली सड़क काफी चौड़ी है और इस पर भूस्खलन जैसा खतरा भी कम हैं। अगर आप चौकन्ना होकर चलेंगे तो आपका सफर सुखद रहने वाला है। इसके अलावा मसूरी शहर के साथ ही इसके 8 से 10 किमी के दायरे में काफी घूमने फिरने और देखने लायक जगह है जहां आप बड़े आराम से 2 से 3 दिन गुजार सकते हैं।
बारिश या मानसून के मौसम में टिहरी का करें दीदार
बारिश के मौसम में आप टिहरी भी आ सकते हैं। यहां पहुंचने के लिए दो रास्ते हैं। एक तो आप मसूरी घूमने के बाद वहां से टिहरी जा सकते हैं। इस बीच में आप धनोल्टी को भी देख पाएंगे। टिहरी में भी घूमने फिरने वाले देखने लायक काफी जगह है। टिहरी झील में बोटिंग का लुत्फ उठा सकते हैं। झील में साहसिक गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं। टिहरी में रुकने के अच्छे ऑप्शन्स हैं। यहां पर होटलों के अलावा होम स्टे की भी सुविधा है। होम स्टे में आप खुद से भी कुकिंग कर अपना खाना बना सकते हैं, नहीं तो आप वहां बनने वाले पहाड़ी व्यंजन का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
बरसात के मौसम में उत्तराखंड के धनोल्टी भी आ सकते हैं
बारिश के मौसम में आप धनोल्टी में भी कुदरती खूबसूरती का आनंद ले सकते हैं। वैसे तो सैलानी धनोल्टी में सर्दी के मौसम में बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए आते मगर गर्मी या बरसात के मौसम में भी धनोल्टी में घूमा सकता है, यहां पर आपको रहने और खाने पीने की चीज़ों की कोई कमी नहीं होगी। साथ ही यहां पर रोड बंद होने की संभावना भी कम ही रहती है।
बरसात के मौसम में नैनीताल में आया जा सकता है
बारिश के मौसम में आप नैनीताल भी घूमने आ सकते हैं। नैनीताल शहर में नैनी झील के अलावा, चिड़ियाघर, केव गार्डन, चर्च और माल रोड का दीदार किया जा सकता है। साथ ही यहां से हिमालय की ऊंची चोटियों का दुरबीर से दीदार किया जा सकता है। बरसात के मौसम में नैनीताल आने वाली सड़क भी कभी कभार ही बंद रहती है।
बरसात के मौसम में करें भीमताल का दीदार
बारिश के मौसम में आप भीमताल का भी दीदार कर सकते हैं। अगर आप नैनीताल आते हैं तो यहीं से आप भीमताल भी जा सकते हैं। बरसात के मौसम में भीमताल को जाने वाली सड़क कम ही बंद रहती है। साथ ही जगह बहुत ही रमणीय भी है।
बरसात के मौसम में ऋषिकेश में जा सकते हैं
धार्मिक आस्था रखने वाले लोगों के लिए ऋषिकेश शहर अपने आप में अलग ही महत्व रखता है। बरसात के मौसम में ऋषिकेश शहर में बड़े आराम से घूमा जा सकता है। अब तो यहां तक पहुंचना और भी आसान हो गया है। हरिद्वार में डोईवाला के पास रेलवे लाइन पर ओवर ब्रिज बन गया है जिस वजह से अब आपको जाम से भी नहीं जूझना पड़ेगा। इसके अलावा ऋषिकेश में त्रिवेणी घाटी, रामझूला, लक्ष्मणझूला और यहां की मार्केट को देख सकते हैं। साथ ही गंगा किनारे पर बने मंदिरों और आश्रमों को भी निहार सकते हैं।
बरसात के मौसम में ऋषिकेश के नीलकंठ महादेव मंदिर जाएं
धार्मिक आस्था रखने वाले लोगों के लिए ऋषिकेश के ऊपर पहाड़ियों के बीच स्थित नीलकंठ महादेव का मंदिर भी अपने आप में खास है। बरसात के मौसम में भी यहां बड़ी आसानी से पहुंचा जा सकता है। नीलकंठ मंदिर तक पक्की और बेहद ही शानदार रोड बनी हुई है। अगर आप नीलकंठ मंदिर आते हैं तो आपको धार्मिक भावना के साथ ही पहाड़ों के कुदरती सौंदर्य का भी एहसास होगा। नीलकंठ मंदिर में भगवान शंकर की शिवलिंग है जहां पर जलाभिषे का महत्व है।
बरसात के मौसम में आएं धर्मनगरी हरिद्वार
बारिश के मौसम में भी हरिद्वार बड़ी आसानी से पहुंचा जा सकता है। हरिद्वार शहर में ही घूमने फिरने का काफी जगह है जिन्हें आपको देखने के लिए कम से कम 2 दिन का समय लग जाएगा। हर की पैड़ी पर स्नान के साथ अपने दिन की शुरुआत करें। फिर मनसा देवी मंदिर,चंडी देवी मंदिर, पावन धाम, भीम गोड़ा, सप्त ऋषि, भारता माता मंदिर, मैं वैष्णो माता मंदिर के अलावा और भी कई बड़े और भव्य मंदिर हैं। कनखल में दक्षप्रजापति मंदिर।