खानपुर/हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे द्वारा विकासखंड खानपुर में उजाला क्लस्टर स्तरीय स्वायत्त सहकारिता के अंतर्गत स्थापित सिंघाड़ा प्रोसेसिंग यूनिट का निरीक्षण किया गया।


मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि समूह से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े सभी व्यक्ति आपसी समन्वय तथा तालमेल से बेहतर कार्य करना सुनिश्चित करें।


निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने बताया कि आगामी नवरात्रि पर्व के लिए यूनिट को 150 कुंतल सिंघाड़ा आटा का ऑर्डर प्राप्त हो चुका है, जिसकी आपूर्ति आगामी सप्ताह में सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि 1.27 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित इस यूनिट को क्षेत्र के किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी, जो उनके उत्पादों का उचित मूल्य दिलाने के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर प्रदान करने में सहायक होगी।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस प्रसार योग्य मॉडल को अन्य क्षेत्रों में भी विस्तारित करने की योजना बनाई जाए, ताकि अधिक से अधिक ग्रामीण परिवारों को इसका प्रत्यक्ष लाभ मिल सके।

निरीक्षण के दौरान यूनिट की संपूर्ण स्थिति, मशीनों की कार्यक्षमता, स्टॉक प्रबंधन की गहनता से जानकारी ली और अनुबंधित कर्मचारियों के कार्यों का भी अनुश्रवण किया।


निरीक्षण के उपरांत मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन विकासखण्ड कार्यालय में किया गया तथा समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि लंबित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर तय समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए एवं लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए सख्त निर्देश दिए।
बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए कैलाश नाथ तिवारी, जिला विकास अधिकारी वेदप्रकाश, जिला परियोजना प्रबंधक (ग्रामोत्थान परियोजना) संजय सक्सेना, सहायक परियोजना निदेशक सुश्री नलिनीत घिल्डियाल, वाई पी-केएम आईटी अमित सिंह,
खंड विकास अधिकारी जगेंद्र सिंह राणा, तथा ग्रामोत्थान परियोजना एवं छत्स्ड के समस्त ब्लॉक स्तरीय स्टाफ उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त उजाला क्लस्टर लेवल फेडरेशन के समस्त पदाधिकारी, नव नियुक्त स्टाफ, और प्रोसेसिंग यूनिट के कर्मी भी मौजूद रहे।