Pushkar Dhami: देहरादून में एग्रो फूड प्रोसेसिंग कॉन्क्लेव 2022 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हुए। कॉन्क्लेव के दौरान कृषि, उद्यान, फूड प्रोसेसिंग का क्षेत्र से जुड़े देश और विदेश के उद्योगपतियों के साथ उत्तराखंड में निवेश की संभावना को लेकर बातचीत हुई।
इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा की प्रदेश में निवेशकों के आने से स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे। राज्य में बेहतर निवेश हेतु लॉजिस्टिक पॉलिसी भी शुरू की जा रही है। निवेश अनुकूल नीतियों के परिणामस्वरूप आज उत्तराखण्ड निवेशकों के लिए प्रत्येक क्षेत्र में एक नए केन्द्र बिंदु के रूप में उभर रहा है।