-किरन जैसल ने मेयर पद की शपथ लेने के बाद सभी वार्ड पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई
-ऋषिकुल मैदान में गूंजा लोकतंत्र का उद्घोष, किरन जैसल ने संभाला मेयर पद
हरिद्वार। ऋषिकुल मैदान में शुक्रवार को एक भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, ऋषिकुल मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में जिलाधिकारी कमेंद्र सिंह ने नवनिर्वाचित मेयर किरन जैसल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।





समारोह में जुटे गणमान्य अतिथि शपथ ग्रहण समारोह में नगर विधायक मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, पूर्व मेयर मनोज गर्ग, भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, कनखल मंडल प्रभारी हीरा सिंह बिष्ट समेत कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। सभी ने किरन जैसल को बधाई देते हुए उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं।

हरिद्वार के विकास का लिया संकल्प अपने संबोधन में मेयर किरन जैसल ने नगर के सर्वांगीण विकास का संकल्प लिया। उन्होंने साफ-सफाई, यातायात व्यवस्था, जल निकासी और हरित हरिद्वार अभियान को अपनी प्राथमिकताओं में शामिल करने की बात कही।

