पिथौरागढ। 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत पिथौरागढ़ के हरि सिंह थापा स्पोट्र्स कालेज में चल रही बॉक्सिंग प्रतियोगिता के तहत रविवार को विभिन्न भार वर्गो के 27 मुकाबले खेले गए। अपरान्ह दो बजे से सम्पन्न हुए। इस दौरान मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक बिशन सिंह चुफाल, विधायक ने कहा कि यह पिथौरागढ़ के लिए सौभाग्य है कि 38 वें राष्ट्रीय खेल बॉक्सिंग का प्रतिनिधित्व मिला। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी।

मुकाबलों में 14 पुरुष और 13 महिला वर्ग के मुकाबले हुए। 51 किग्रा भार वर्ग में उत्त्तराखंड के दीपक कुमार व अरुणांचल प्रदेश के हेलीतांड तारा, मंडेंगबाम जडूमनि एसएससीबी व अंकित चौहान उत्त्तर प्रदेश, 57 किग्रा भार वर्ग में आशीष कुमार हिमांचल प्रदेश – अंकित, चंडीगढ़,





इस दौरान जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा लेलू स्पोर्ट्स कॉलेज परिसर में विभागीय स्टाल लगाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जिसमे सरस्वती स्वयं सहायता समूह धारी धमौड द्वारा सरस बाजार एवम् पहाड़ी कैफे, पिथौरागढ़ दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि0 के स्टाल एवम् स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा निर्मित स्थानीय हैंडलूम वस्तुओं व खादी बोर्ड द्वारा स्टाल लगाए गए।

राष्ट्रीय खेलों का बेहतर प्रचार प्रसार किए जाने हेतु पर्यटन विभाग द्वारा घाट पुल से लेलू स्पोर्ट्स स्टेडियम तक पर्यटन से संबंधित धार्मिक पर्यटन स्थलों के होर्डिंग लगाकर राष्ट्रीय खेलों में आने वाले आगंतुकों को जनपद के पर्यटन स्थलों एवं धार्मिक पर्यटन की जानकारी दी गई।
नगर पालिका पिथौरागढ़ में एलईडी के माध्यम सीधा प्रसारण किया गया जिसका लुप्त लोगों ने नगर पालिका में लगायी एलईडी के माध्यम से लिया गया।

सोमवार को बॉक्सिंग प्रतियोगिता 11:00 से प्रारंभ होगी।
इस अवसर पर भारतीय बॉक्सिंग महासध बीएफ आई के महासचिव हेमंत कुमार, अति विशिष्ट जिला अधिकारी नवनीत चंपावत एवं पुलिस अधीक्षक, अजय गणपति,पुलिस अधीक्षक रेखा यादव, प्रभागीय वन अधिकारी आशीष सिंह,मुख्य विकास अधिकारी डॉ दीपक सैनी, खेल अधिकारी अनुप बिष्ट। बाक्सिंग अध्यक्ष, सभी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।