पीएम नरेंद्र मोदी जोशीमठ दौरे के दौरान माणा गांव पहुंचे। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने स्थानीय महिला समूह की महिलाओं से मुलाकात की। यह मोदी ने महिलाओं से पूछा कि इस बार उनका कारोबार कैसा चला है। दरअसल माणा गांव के लोग स्थानीय उत्पाद तैयार करते हैं। इन्हें उत्पादों की वजह से कितने ही परिवारों की रोजी-रोटी चलती है। महिला समूह की महिलाओं ने बताया कि इस बार उनका सीजन काफी अच्छा गया है और इस बार करीब ढाई लाख रुपए की बिक्री हुई है।
इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी नहीं माना गांव आने वाले पर्यटकों से अपील की कि वह स्थानीय उत्पाद जरूर खरीदें क्योंकि उनकी खरीदारी से कितने ही परिवारों को फायदा होगा और यहां के लोगों की रोजी-रोटी चलेगी। इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों से एक और अपील की मोदी ने कहा कि सभी लोग अपनी आय में से 5 प्रतिशत रकम स्थानीय उत्पादों को खरीदने में खर्च करें।