UKSSSC पेपर लीक मामले में अब तक की सबसे बड़ी गिरफ्तारियां हुई हैं। आयोग के पूर्व चेयरमैन और पीसीसीएफ रहे आरबीएस रावत को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही आयोग के सचिव रहे मनोहर कन्याल, पूर्व परीक्षा नियंत्रक आरएस पोखरिया की भी गिरफ्तारी हुई है।
ये अरेस्टिंग UKSSSC की ओर से 2016 में करवाई गई वीपीडीओ भर्ती परीक्षा मामले में हुई है। जांच के दौरान धांधली मिली तो आरबीएस रावत, मनोहर कन्याल और आरएस पोखरिया को गिरफ़्तार कर लिया गया।आरबीएस रावत पूर्व पीसीसीएफ भी रहे हैं। साथ ही तीरथ रावत सरकार में सलाहकार बनाए गए थे। भर्ती परीक्षा मामले में ये अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। 2016 के मामले में लंबे समय से जांच चल रही थी, लेकिन सीएम धामी के कड़े रुख के बाद जांच एजेंसियों ने भी तेज़ी दिखाई। इस धांधली के 6 साल बाद आखिरकार कार्रवाई की गई।