देहरादून न्यूज: मंगलवार देर शाम सीएम पुष्कर सिंह धामी और पूर्व सीएम हरीश रावत की अचानक मुलाकात हुई। इस मुलाकात को लेकर सियासी गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं मगर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसे लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है कि ये शिष्टाचार भेंट थी।
दरअसल हरीश रावत ने आरोप लगाया था कि हरिद्वार पंचायत चुनाव में गड़बड़ी होने की पूरी आशंका है, कुछ लोग धन और बल का इस्तेमाल कर चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। इसी को लेकर हरीश रावत ने 18 अगस्त को मुख्यमंत्री आवास के बाहर उपवास रखने की घोषणा की थी, मगर अब हरीश रावत ने अपने प्रस्तावित उपवास कार्यक्रम स्थगित कर दिया।
इस पर हरीश रावत ने कहा कि हालात ही कुछ ऐसे हो गए थे कि निर्णय लेना पड़ा। लेकिन उपवास से पहले मैंने एक बार सीएम से मिलकर बात करना उचित समझा। सीएम से विस्तार से बातचीत हुई है। अब यदि कुछ बदलाव किया जाता है तो चुनाव टल जाएंगे। इसलिए सहमति बनी है कि अब तक जो हुआ तो हुआ। लेकिन अब प्रशासन चुनाव के दौरान निष्पक्ष भूमिका निभाए।-हरीश रावत