Pushkar Dhami: उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने भी 20-21 जुलाई को प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया था। मौसम विभाग के रेड अलर्ट के बाद प्रदेश सरकार ने सभी अधिकारियों को विशेष एहतियात बरतने के निर्देश दिए थे। वहीं, बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून सचिवालय में बने आपदा कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में बारिश के अलर्ट को देखते हुए सभी विभागों को अलर्ट पर रहे। सीएम जिलों के डीएम से भी कहा गया है कि, वो आपदा से निपटने के लिए हर संभव तैयारी रखे और अलर्ट रहे।बारिश के रेड अलर्ट को देखते हुए एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की तैनाती की गई है। घटना के बाद फौरन रेस्क्यू हो इसके लिए सभी टीमें अलर्ट पर हैं