Haridwar News: हरिद्वार में कांवड़ यात्रा की शुरुआत के पहले ही दिन गंगा में बड़ा हादसा होने से टल गया। पुलिस के लाख समझाने के बावजूद भी कांवड़िए अपनी जान का जोखिम लेने से नहीं डर रहे हैं। ऐसे ही एक कांवड़िए को जल पुलिस के जवानों ने नई जिंदगी दी है। ये कांवड़िए गंगा में बहता चला जा रहा था, मगर मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी ने बहुत फुर्ती दिखाई और इस कांवड़िए की जान बचा ली। बताया जा रहा है कि हरियाणा के रहने वाला ये कांवड़िए गंगा नदी के एक से दूसरे छोर पर तैरकर जाना चाह रहा था मगर पानी का बहाव बहुत तेज था जिससे वो बहने लगा। गनीमत रही कि मौके पर ही पुलिस के कुछ गोताखोर मौजूद थे जिससे इसकी जान बच गई।
जल पुलिस के इन बहादुर जवानों के काम की डीजीपी अशोक कुमार ने की तारीफ