जुलाई महीने में शुरू होने जा रही कांवड़ यात्रा पर इस बार कोई भी पाबंदी नहीं रहेगी। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने साफ कर दिया है कि जिस तरह से किसी बेरोकटोक के चारधाम यात्रा चल रही है वैसे ही कांवड़ यात्रा भी चलेगी।
कोरोना महामारी की वजह से कांवड़ यात्रा पिछले 2 साल से विविधत रूप से संचालित नहीं हो पा रही थी। कोरोना संक्रमण की दर पिछले साल भी काफी ज्यादा थी जिस वजह से कांवड़ यात्रा स्थगित कर दी गई थी। मगर इस बार सीएम पुष्कर सिंह धामी ने संकेत दे दिए हैं कि कांवड़ यात्रा पर कोई भी पाबंदी नहीं रहेगी।
जाहिर कांवड़ यात्रियों के लिए ये एक बहुत ही बड़ी खुशखबरी वाली खबर है। कांवड़ यात्रा के दौरान दिल्ली, हरियाणा, यूपी और उत्तराखंड से करोड़ों की संख्या में कांवड़िये हरिद्वार में हर की पैड़ी पर गंगाजल भरने आते हैं। महज कुछ ही दिनों में कांवड़ियों की संख्या करोड़ों में पहुंच जाती है। कांवड़ यात्रा ना सिर्फ धार्मिक लिहाज से अहम है बल्कि इससे हरिद्वार, ऋषिकेश, समेत दूसरे कई जिलों के व्यापारियों का व्यापारी भी जुड़ा हुआ है।