उत्तराखंड में सौर ऊर्जा के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसी को लेकर राज्य सरकार ने भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन (बीपीसीएल) के साथ एक एमओयू साइन किया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में प्रदेश सरकार और बीपीसीएल के मध्य सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सौर ऊर्जा के क्षेत्र में कार्य करने की इच्छुक संस्थाओं और उद्यमियों को हर संभव सहयोग किया जाएगा। इस संबंध में राज्य की ऊर्जा नीति में आवश्यक सुधार करने के निर्देश उन्होंने दिए।