writer Neeraj Raathi @neeraj_raathihttps://twitter.com/neeraj_raathi
चारधाम यात्रा पर उमड़ रहे यात्रियों के हुजूम को लेकर सरकार की तरफ से भी यात्रियों की सुविधाओं के लिए तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए ठहरने, खाने-पीने और जरुरत के तमाम इंतजाम किए गए हैं। तीर्थ यात्रियों के बढ़ते रुझान के बाद सरकार ने एक और फैसला लिया है। चारधाम में निर्धारित की गई यात्रियों की संख्या में एक-एक हजार की बढ़ोतरी की गई है। मगर सरकार ने ये साफ कर दिया कि चारधाम यात्रा पर आने के लिए पंजीकरण अनिवार्य है।