writer Neeraj Raathi @neeraj_raathihttps://twitter.com/neeraj_raathi
चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रदेश सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी कर दी है। सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक निम्न बातों का ध्यान रखना होगा
*चारधाम यात्रा पर आने से पहले यात्री अपना हेल्थ चेकअप जरूरी कराएं। अगर कोई परेशानी हो तो यात्रा पर आने से परहेज करें
*हार्ट के मरीज, शुगर के मरीज, हाई ब्लड प्रेशर के मरीज, एस्थमा के मरीज यात्रा पर आने से पहले अपनी जांच जरूर करवा लें। यात्रा पर तभी आएं जब आना बेहद जरूर हो। साथ ही यात्री अपने साथ अपनी बीमारी से जुड़ी दवाइयां जरूरी लेकर चलें।
*ज्यादा बुजुर्ग और गंभीर बीमार से ग्रसित लोग चारधाम आने से पहरेज करें। क्योंकि यात्रा पर उनके सामने परेशानी हो सकती है।