Hemkund Sahib Yatra: 3 महीने की छोटी बच्ची के साथ एक महिला हेमकुंड साहिब की यात्रा पर पहुंची। एक तरफ मौसम का रेड अलर्ट है हेमकुंड साहिब में बर्फबारी हो रही है मगर तीर्थ यात्रियों के उत्साह में कोई कमी नहीं है। इस बीच एक महिला तीर्थयात्री अपनी तीन महीने की बच्ची के साथ हेमकुंड साहिब पहुंच गई। हेमकुंड साहिब की उंचाई 15225 फीट है। ये सिक्खों का पवित्र गुरुद्वारा है। यहां की यात्रा बहुत ही कठिन होती है जहां 16 किलोमीटर की पैदल खड़ी चढ़ाई को पार कर सिक्ख यात्री श्री हेमकुंड साहिब पहुंचता है वही यहां पहुंचने के लिए ऑक्सीजन की कमी के साथ इतनी ज्यादा चढ़ाई होती है कि छोटे बच्चे और बुजुर्गों के लिए यह यात्रा वर्जित ही बताई जाती है। क्योंकि यहां पर ऑक्सीजन की कमी होना साधारण सी बात है ऐसे में छोटे बच्चे और बुजुर्गों को लोग यहां नहीं ले जाते हैं लेकिन आज 3 महीने की एक छोटी सी बच्ची जी से अभी जन्म लिए तीन महीना हो रहा है वो इस यात्रा को अपने मां पिता के साथ सकुशल कर अब वापस लौट चुकी है।