हरिद्वार के लक्सर में पुलिसकर्मियों पर हुई फायरिंग की वारदात ने एक बार फिर से खाकी को कटघरे में खड़ा कर दिया है। बदमाश पुलिस कर्मियों को गोली मारकर फरार हो गए मगर पुलिस की किलेबंदी करने के बाद भी उनका कोई सुराग नहीं। सवाल यह कि आखिरकार बदमाश कहां गायब हो गए और वहां से फरार हुए कैसे।
वारदात में शामिल बदमाश जिस तरह से पुलिस वालों को गोली मारकर पल भर में रफूचक्कर हो गए उससे एक बात साफ है कि बदमाशों ने पहले से ही पूरे इलाके की रेकी कर रखी थी। उन्हें इस बात की पूरी जानकारी रही होगी कि वारदात के बाद शहर से बाहर कैसे निकलना है और वह कौन कौन से रास्ते हैं जिनसे होकर वह आसानी से लक्सर शहर से रफूचक्कर हो सकते हैं। साफ लग रहा है कि बदमाशों ने कई दिन तक पूरे इलाके की रेकी की होगी और पूरे रास्तों को अच्छी तरह से जान लिया होगा।
लक्सर की सीमा उत्तर प्रदेश के बिजनौर और पुरकाजी से लगती है। इतना तो साफ है कि यह बदमाश बिजनौर या पुरकाजी की तरफ ही फरार हुई होंगे।