अगर आप नया साल मनाने के लिए उत्तराखंड आने की सोच रहे हैं और आप बर्फबारी (snowfall) भी देखना चाहते हैं आपके लिए अच्छी खबर है अगल कुछ रोज में उत्तराखंड के कई स्थानों पर बर्फबारी (snowfall) हो सकती है। मौसम विभाग की माने तो मसूरी में बर्फबारी हुई भी है और अगले कुछ रोज में बर्फबारी हो सकती है। इसके साथ ही धनोल्टी में भी बर्फबारी की पूरी संभावना है। चकराता (chakrata snowfall) में भी मौसम विभाग ने न्यू ईयर पर बर्फबारी की संभावना जताई है। इसके साथ ही औली में बर्फबारी (auli snowfall) होने भी लगी है। आप न्यू ईयर पर औली में बर्फबारी का लुत्फ उठा सकते हैं। वहीं
पिथौरागढ़ स्थित मुनस्यारी में भी बर्फबारी होने लगी है। आप मुनस्यारी (munsiyarisnowfall) में बर्फबारी का लुत्फ उठा सकते हैं। तो वहीं धारचूला में भी बर्फबारी हुई है। उत्तरकाशी के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई है। हर्षिल घाटी (harshil snowfall) में बर्फबारी हुई है। आप हर्षिल जाकर बर्फबारी का लुत्फ उठा सकते हैं। रुद्रप्रयाग जिले में स्थित चोपता में भी बर्फबारी होने लगी है। चोपता बेहद ही मशहूर पर्यटक स्थल है। आप चोपता में न्यू ईयर मनाने का प्लान कर सकते हैं।