चारधाम यात्रा में सरकार ने प्रतिदिन तीर्थ यात्रियों की संख्या निर्धारित कर दी है। सरकार ने फैसला लिया है कि चारधामों में हर दिन यात्रियों की संख्या निर्धारण के हिसाब से ही रहेगी।
गंगोत्री धाम में प्रतिदिन 7000 यात्री दर्शन कर सकेंगे
यमुनोत्री धाम में प्रतिदिन 4000 यात्री दर्शन कर सकेंगे
केदारनाथ धाम में प्रतिदिन 15,000 यात्री दर्शन कर सकेंगे
बदरीनाथ धाम में प्रतिदिन 12,000 यात्री दर्शन कर सकेंगे
यानि कुल मिलाकर प्रतिदिन 38000 यात्रियों को एक दिन में चारधाम में दर्शन हो सकेंगे। चारधाम यात्रा मार्ग पर रात्रि दस से सुबह चार बजे तक यातायात भी बन्द रहेगा। चारधाम यात्रियों को ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण कराना जरूरी है। साथ ही वाहनों का प्रदूषण-फिटनेस प्रमाण पत्र लगाना होगा।