
writer Neeraj Raathi @neeraj_raathihttps://twitter.com/neeraj_raathi

अगर आप चारधाम यात्रा पर उत्तराखंड आ रहे हैं तो आपको पंजीकरण कराना जरूरी है। उत्तराखंड सरकार की तरफ से हालाही में निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि सभी यात्रियों को चारधाम यात्रा पर आने के लिए पंजीकरना कराना जरूरी है। चारधाम यात्री गढ़वाल मंडल विकास निगम (Gharwal Mandal Vikas Nigam, GMVN) की वेबसाइट https://gmvnonline.com/ पर जाकर पंजीकरण करवा सकते हैं। जो की बिलकुल निशुल्क है।