कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी कर दी है। उत्तराखंड सरकार की गाइडलाइंस (covid guidelines uttarakhand) के मुताबिक उत्तराखंड आने वाले लोगों को खास एहतियात बरतनी होगी।
उत्तराखंड आने वाले लोगों को इन बातों को रखना होगा ध्यान:
- उत्तराखंड आने वाले लोगों के पास या तो कोविड की डबल डोज लगवाने का सर्टिफिकेट हो या फिर उन्हें एंट्री करने से 72 घंटे पहले की कोविड निगेटिव रिपोर्टट दिखानी होगी।
- पर्यटकों को कहीं पर घूमते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा साथ ही मास्क लगाकर रखना जरूरी है
- पर्यटकों को पुलिस की जांच के दौरान ये भी बताना होगा कि वो किस स्थान पर जा रहे हैं और वहां पर उनकी किस होटल में बुकिंग है
- कोविड के नियमों को उल्लंघन करने पर पुलिस आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई कर सकती है
- सार्वजनिक स्थानों पर थूकना, गुटखा की पीक थूकने पर कार्रवाई का प्राविधान है