उत्तराखंड के चारधामों में गंगोत्री धाम भी एक धाम है। गंगोत्री धाम में मां गंगा की पूजा होती है। यहां पर मां गंगा का एक मंदिर स्थित है जिसे गंगोत्री धाम के नाम से जाना जाता है। गंगोत्री धाम के कपाट हर साल 6 महीने के लिए खुलते हैं। इन 6 महीनों के दौरान गंगोत्री मंदिर में ही मां गंगा की पूजा अर्चना होती है।
गंगोत्री धाम की मान्यता यह भी है कि पांडवों ने भी महाभारत के युद्ध में मारे गए अपने परिजनों की आत्मिक शांति के निमित इसी स्थान पर आकर एक महान देव यज्ञ का अनुष्ठान किया था। जिससे की युद्ध में मारे गए परिजनों को मुक्ति मिल सके।